अगर लश्कर-ए-तैयबा का प्लान कामयाब होता तो 26/11 के मुंबई हमले का आतंकी अजमल कसाब एक हिंदू के तौर पर मारा जाता है. ये सनसनीखेज खुलासा किया है मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया ने. अपनी ऑटोबायोग्राफी में मारिया ने 26/11 हमले से लेकर शीना बोरा मर्डर केस तक ऐसे कई दावे किए हैं, जिन्होंने सियासी गलियारों में भी बहस छेड़ दी है. मारिया का दावा है कसाब के पास एक फेक आइडेंटिटी कार्ड भी था, जिसपर उसका नाम समीर चौधरी लिखा हुआ था और बेंगलुरु का रहने वाला छात्रा बताया गया था. ऐसा ही बाकी के आतंकियों के साथ भी किया गया था मतलब उन आतंकियों के लिए फेक आईडी बनावाए गए थे.